शौच कर रहे युवक की अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार

26 OCT 2023
121  
0

शौच कर रहे युवक की अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार।
पचरूखी : पचरूखी सहायक थाना सराय क्षेत्र के सहलौर तुरहा पुल के समीप सुनसान स्थान पर शौच करने के लिए रूके एक बाइक सवार की अज्ञात चोरों द्वारा लेकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी अरबिंद कुमार ने अज्ञात चोर के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अरबिंद अपने आवेदन में बताया है कि बीते 18अक्टुबर को अपने बाईक से सहलौर बजार जा रहे थे।उसी दौरान गांव के तुरहा पुल सुनसान स्थान पर पेशाब करने के लिए रूका।तब-तक अज्ञात चोरों ने मेरा बाईक लेकर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिक दर्ज पुलिस छान बिन कर रही है


leave a comment