शराब सहित स्कार्पियो जब्त

20 DEC 2024
9  
0

N.K .Mishra/mairwa

मैरवा 
मैरवा के सिसवा नहर पुल के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन से 5 सौ 2 लीटर देशी शराब बरामद किया है। जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो की जांच के दौरान उसमें से 56 कार्टून बंटी बबली देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है।


leave a comment