सिधवलिया: बरहिमा मोड़ के समीप लूट की योजना बना रहे रोड रॉबरी गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया |

30 NOV -0001
6082  
0
गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप लूट की योजना बना रहे रोड रॉबरी गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, सात कारतूस, बाइक, गांजा, गुप्ती, तीन चाकू तथा छह मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपित एनएच 28 सहित मुख्य सड़कों पर राहगीरों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपितों ने रामपुर पेट्रोल पंप लूटकांड सहित एक दर्जन लूटपाट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। रोड रॉबरी गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ सदर नरेश पासवान ने बताया कि पिछले कुछ समय से सिधवलिया, बैकुंठपुर, बरौली सहित अन्य इलाकों में एनएच 28 सहित अन्य मुख्य सड़कों पर राहगीरों के साथ लूटपाट करने के मामले सामने आ रहे थे। जिसे देखते हुए रोड रॉबरी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि इस टीम में शामिल बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष सुमन मिश्रा तथा महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय रोड रॉबरी गिरोह पर नजर रखने लगे। इस बीच इस टीम को सूचना मिली कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप कुछ अपराधी लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर बरहिमा मोड़ पहुंची पुलिस टीम ने रोड रॉबरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, सात कारतूस, बाइक, गांजा, गुप्ती, तीन चाकू तथा छह मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित सिवान जिला के नवीगंज थाना क्षेत्र के नवीगंतज निवासी एमडी आजाद का पुत्र इरफान, बसंतपुर थाना के पड़ौली गांव निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र अंटू कुमार सिंह, बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव निवासी अशोक कुवर का पुत्र मंजीत कुमार सिंह तथा थावे थाना क्षेत्र के फुलुगनी गांव निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र राजीव कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एनएच 28 किनारे स्थित पेट्रोल पंप में लूटपाट सहित एक दर्जन लूटपाट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined variable: comments

Filename: front/news_details.php

Line Number: 78

Backtrace:

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/application/views/front/news_details.php
Line: 78
Function: _error_handler

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/application/libraries/Viewer.php
Line: 63
Function: view

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/application/controllers/Index.php
Line: 117
Function: fview

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/index.php
Line: 294
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable

Filename: front/news_details.php

Line Number: 78

Backtrace:

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/application/views/front/news_details.php
Line: 78
Function: _error_handler

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/application/libraries/Viewer.php
Line: 63
Function: view

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/application/controllers/Index.php
Line: 117
Function: fview

File: /home4/bccbu5ru/public_html/bharatawajtimes.com/index.php
Line: 294
Function: require_once

leave a comment