50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, टॉप 10 में थे शामिल-कटिहार और खगड़िया

04 FEB 2025
30  
0

कटिहार और खगड़िया -कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली ,कटिहार में 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश शंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। जिसके खिलाफ मुंगेर,भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में करीब एक दर्जन से अधिक हत्या लूट के साथ-साथ रंगदारी मांगने का केस दर्ज है।  आरोपी के पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा सहित आधा दर्जन से अधिक कारतूस और अन्य सामान बरामद की गई है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी,एसपी ने बताया शंकर यादव पिछले दिसंबर महीना में सालमारी में चावल व्यवसाय से 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी ।इस मामले में पुलिस पहले ही 9 लोगों को जेल भेज चुकी है। जबकि इस घटना के कुख्यात बदमाश शंकर यादव फरार चल रहा था। शंकर यादव के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही थी । सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी, कि मनसाही से फोरलेन के रास्ते वह कटिहार की ओर आ रहा है पुलिस ने जैसे ही डीएस कॉलेज के पास उसे रोकने की कोशिश किया तो पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी । जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।वहीं खगड़िया में भी एसटीएफ औ जिले की मड़ैया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 50 हजार के इनामी बदमाश रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार इनामी बदमाश जिले के टॉप-10अपराधियों के सूची में शामिल है। हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमले सहित आठ गंभीर मामले जिले के मड़ैया थाना में दर्ज हैं। गत 13 मार्च 2024 को मड़ैया थाना क्षेत्र में एसडीओ के आदेश पर एक जमीन की मापी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में परबत्ता प्रखंड के मड़ैया थाना पुलिस एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-10 अपराधियों के सूची में शामिल 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को उसके अररिया गांव स्थित बासा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्तार रामधारी यादव के विरुद्ध दर्ज अन्य मामले खंगाल रही है। छापेमारी टीम में मड़ैया थानाध्यक मो. फिरदौस, सिपाही अभिषेक यादव, रजनीश कुमार, दिलीप कुमार व अन्य सशस्त्र बल शामिल थे

 


 

leave a comment