भाकपा माले ने मनाया कामरेड विनोद मिश्र की 26वीं पुण्यतिथि

20 DEC 2024
6  
0

A/siwan


नौतन।

स्थानीय प्रखण्ड के भाकपा माले कार्यालय पर गुरुवार को भाकपा माले के भूतपूर्व महासचिव दिवंगत कामरेड विनोद मिश्र की 26वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले के दिवंगत महासचिव के तैल चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धाजलि दी। सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए जिरदेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि आज देश में जिस तरह से बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान एवं उनके विचारों को रौंदा जा रहा है, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, नौजवानों, गरीबों अल्पसंख्यकों, दलितों को छला जा रहा है; वैसे में कामरेड विनोद मिश्र की वह युक्ति प्रासंगिक हो गई है कि इतिहास के महत्वपूर्ण सवालों का जवाब सड़कों पर ही संभव है। इसलिए पार्टी को आज चौतरफा पहल करने की आवश्यकता है। तभी सांप्रदायिक व फासीवादी ताकतों को शिकस्त देते हुएं लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जा सकती है। कार्यक्रम में पार्टी के प्रखंड सचिव शिवाजी साहनी, एपवा के प्रखंड सचिव माया कुशवाहा, अच्छेलाल, केशव बैठा, पवन कुशवाहा, मोहम्मद सद्दाम मौजूद रहे।


leave a comment