आथेंटिकेशन माड्यूल के तहत सेविकाओं को प्रशिक्षण आयोजित

20 DEC 2024
5  
0

 


फ़ोटो : प्रशिक्षण में शामिल सेविकाएं


हसनपुरा : बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में गुरुवार को पोषण ट्रैकर के अंतर्गत फेश आथेंटिकेशन माड्यूल पर महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का गुरुवार को परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिन हसनपुरा, अरंडा व तेलकथू पंचायत के सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल एक सॉफ्टवेयर घटक है, जो उपयोगकर्ताओं की पहचान और प्रमाणी करण के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके माध्यम से लाभुक को टीएचआर देते समय  फोटो कैप्चर  करके लाभुक का पहचान करेगा। वहीं पोषण ट्रेकर से आभा आइडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब हो कि शुक्रवार को पियाउर, सहुली, फलपुरा, मंद्रापाली, लहेजी तथा तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को
रजनपुरा, पकडी, हरपुर कोटवा, उसरी बुजुर्ग, गायघाट,व शेखपुरा की आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर पर्यवेक्षिका कुमारी निर्मला, नीलम सिंह व आशा कुमारी सहित दर्जनों सेविका उपस्थित थीं।


leave a comment