पुरानी रंजिश में मारपीट मामले में डेढ़ दर्जन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

14 JUN 2024
194  
0

A/siwan

 


हसनपुरा : एमएच नगर थाना के रजनपुरा में मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जहां एक पक्ष के  सर्फुद्दीन साईं ने कहा है कि 13 जून को समय 9 बजे सुबह मेरा लड़का अपने बाइक से रजनपुरा से एक जरुरी सामान खरीदने जा रहा था। पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोग हथियार दिखा कर उसको मारपीट कर सिर फोड़ दिए, तथा जेब से पांच हजार रुपया छीन लिये। मेरा लड़का घर आकर बताया। उसके बाद हमलोग उसके घर पूछने गए तो पप्पू साह, मुकेश साह, सोनू साह, रिंकू तथा कृष्णा साह ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारने लगे, और मेरे गले से सोने का चेन छिन लिए। मुझे मार खाते देख मेरा बड़ा लड़का बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए और जान मारने की धमकी देने लगे। वहीं दूसरे पक्ष से पप्पू  साह ने तीन लोगों को नामजद करते हुए कहा कि हम शौच जा रहा था। तभी शमसाद साईं, दिलशाद साईं, सर्फूद्दीन साई ने मुझे जाति सूचक कहकर बोल मारने लगे।  मैने यह सब 
करने से मना किया तो मारपीट करते हुए मेरे अंदुरुनी पार्ट पर मार कर घायल कर दिया। उसके बाद मेरे गले से सोने के चेन निकाल लिए। साथ ही जान मारने की धमकी।  पुलिस दोनों आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।


leave a comment