सिवान S.D.O कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी।

14 JUN 2024
182  
0

A/siwan

जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के मुइया ग्राम निवासी रविन्द्र यादव ,पिता-रामाश्रय यादव दिनांक-13-06-2024 दिन गुरुवार को अपने रिश्तेदार रमेश यादव पिता-दूधनाथ यादव ,ग्राम-नोनिया छापर, चान्दपाली ,जीरादेई के मोटरसाइकिल Hero passion pro जिसका-Regd no-BR29AB5607 , colour-BHG को लेकर s.d.o कोर्ट सिवान परिसर में अपने निजी काम को लेकर वकील से सलाह लेने गए थे ।और मोटरसाइकिल s.d.o कोर्ट परिसर में खड़ा कर वक़ील साहेब से मिलने गए वापस आने पर उक्त जगह पर बाइक नही थी बहुत खोज बिन करने पर कुछ पता नही चला ।इसके बाद मोटरसाइकिल चोरी को लेकर रविन्द्र यादव ने नगर थाना सिवान में आवेदन दिया है।


leave a comment