गोपी पतियांव में एक लाख नगद सहित साढ़े तीन लाख के गहने की चोरी

14 JUN 2024
87  
0

A/siwan


हसनपुरा : एम एच नगर थाना के गोपी पतियांव में बीती रात चोरों ने अरुण भगत पिता केदार भगत के घर एक लाख नगद सहित करीब साढ़े तीन लाख के गहने की चोरी कर ली। चोरों ने अरुण भगत के घर से 86 हजार नगद मंगलसूत्र, पायल, सोने का हार आदि जिसका कीमत दो लाख 71 हजार व उनके भाई के घर ताला तोड़ कर चोरों ने 20 हजार नगद सहित गोदरेज तोड़कर मंगलसूत्र, कनफूल, झूमका,मांगटीका,पायल आदि जिसका कीमत 95 हजार के अलावे चोरों ने चार बैंक खाता, एटीएम कार्ड,पेन कार्ड,चार आधार कार्ड,एक वक्सा, दो ट्रोली बेग सहित आवश्यक कागजात की चोरी कर ली। वहीं चोरी की घटना के अगले दिन स्थित जिन बाबा के स्थान के टूटा हुआ वक्सा व कुंए में कागजात वगैरह पुलिस ने बरामद की। इस मामले में गृहस्वामी अरुण भगत ने एक नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना एक बजे रात की है। अपने आंखों से देखा कि गांव के ही राम एकबाल भगत सामान लेकर भाग रहे थे। हमलोग उनके घर जाकर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वे घर पर नहीं मिले।  इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि एक नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात चोरों के खिलाफ गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।


leave a comment