मैरवा नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक

20 DEC 2024
5  
0

N.k mishra/ mairwa

 उपमुख पार्षद समीना खातून अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में वार्ड अध्यक्ष दुर्गेश कुमार के अतिरिक्त अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित नहीं हुए। इसकी वजह से कोरम के आभाव में बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद, नगर स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर परमहंस यादवआदि लोग उपस्थित थे। 
बैठक के बारे में पूछे जाने पर मुख्य पार्षद समीना खातून ने अफसोस जताते हुए कहा कि सभी पार्षद उनके लिए सम्माननीय हैं। वार्ड पार्षदों के अनुपस्थित रहने के कारण बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है।वे किसी पार्षद से भेदभाव नहीं करती हैं। सभी पार्षद मेरे लिए एक समान हैं। लेकिन मैरवा के विकास कार्यों के लिए उनका उपस्थित होना जरूरी था।


leave a comment