जनसुराज की जिला पदाधिकारियों की संशोधित सूची जारी ।

08 OCT 2023
101  
0

A.siwan ।

जनसुराज से जुड़ने की होड़ ।
सभी वर्गों से जुड़ रहे आमजन ।


सिवान ।जिला मुख्यालय के हरदिया मोड़ ,छपरा रोड स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में रविवार  को जनसुराज  की जिला कार्यवाहक समिति की संशोधित सूची को जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने जारी करते हुए बताया कि ये सभी पदाधिकारी सिवान के जनसुराज के संस्थापक सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद चुने गए है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनसुराज की सोच को घर घर तक पहुंचाने के लिए जिले स्तर पर एक अभियान समिति का भी गठन किया जा रहा है ।प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति जिले में सभी संस्थापक सदस्यों और कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों के साथ  समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को संयोजित तरीके से चलाने के दायित्व का निर्वहन करेगी ।
सिवान जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों की संशोधित सूची निम्नवत है 
5 सदस्यीय जिला संरक्षण समिति में क्रमशः  जियाउद्दीन अहमद,होशियार सिंह,हारून महतो,रामेश्वर सिंह,डॉ रविन्द्र शुक्ला,  जिला सभापति विद्या विनोद प्रसाद,जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद,15 उपाध्यक्ष 
जिला संगठन महा सचिव राजीव रंजन पांडेय 15 सचिव तीन अनुमंडल अध्यक्ष क्रमशः मनमोहन मिश्र,नरसिंह चौहान,प्रदीप कुमार सिंह जिला महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह तीन महिला अनुमंडल अध्यक्ष क्रमशः डॉ शबीना जावेद,अनिता आचार्या, पिंकी देवी ,जिला युवा अध्यक्ष संजय यादव,तीन युवा अनुमंडल अध्यक्ष क्रमशः विकास कुमार परासर,इम्तियाज अहमद,रमेश सिंह कुशवाहा 
किसान जिला अध्यक्ष बब्बन तिवारी,जिला कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव 
तीन जिला प्रवक्ता क्रमशः कृष्ण कुमार सिंह,पुष्पा देवी,डॉ शहनवाज आलम,सात सदस्यीय  जिला अभियान समिति के संयोजक रामदुलार वर्मा ।
ततपश्चात जनसुराज मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 40 नये सदस्यों ने माले,जदयू ,लोजपा ,एवं भाजपा छोड़ कर जनसुराज में आस्था व्यक्त करते हुए संस्थापक सदस्य बने सभी नये सदस्यों को जनसुराजी गमछा से सम्मानित किया गया ।
मिलन कार्यक्रम  सभापति विद्या विनोद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया । सर्वप्रथम 
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ । 
जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने   जनसुराज को जनजन तक पहुचाने का अपील किया ।सभी 
 नये सदस्यो को जनसुराजी गमछा से सम्मानित किया गया ।
संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में जनसुराज का जनजागरण कार्यक्रम अनवरत चल रहा है तथा आमजन की आस्था जनसुराज के प्रति बढ़ रही है । धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना पांडेय ने किया ।


leave a comment