समर्पण से मिलता है सम्मान ।

27 OCT 2023
173  
0

A.siwan/


प्रदेश मुख्यप्रवक्ता को दी गयी बधाई  ।
 सिवान । जनसुराज के जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद की अध्यक्षता में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिलामुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि  समपर्ण से मिलता है सम्मान ।उन्होंने बताया कि  जनसुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय ठाकुर प्रखर समाजसेवी ,वरिष्ठ पत्रकार,अधिवक्ता,कवि ,साहित्यकार ,सामाजिक शोधकर्ता ,विषयवक्ता, बेहतर मंचसंचालक  एवं  स्वतंत्रता सेनानी के संतान है जो वर्षों से जनसुराज के कार्यो एवं उद्देश्यों को जनजन तक पहुचाने में निष्काम भाव से अपनी ऊर्जा को लगा रहे है तथा जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के पैदल यात्रा में भी शिरकत करते रहते है ।श्री सिंह ने बताया कि सिवान में संजय ठाकुर जी अनेकों बार आकर अपनी अनुभवों को जनसुराजी साथियों के साथ शेयर कर चुके है ।जिला अध्यक्ष इंतेख़ाब अहमद ने कहा कि जनसुराज के नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के कर्मठ एवं प्रभावकारी नेता शामिल हो रहे है ,उन तमाम नेताओं को साधुवाद ।अध्यक्ष ने बताया कि  जदयू के वरिष्ठ नेता एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सारण निवासी संतोष महतो ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के समक्ष जनसुराज के संस्थापक सदस्य बने इसके लिए उनको कोटिशय बधाई ।जनसुराज के जिला संगठन महा सचिव राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि जनसुराज के प्रति आमजन एवं समाजवादी नेताओ का रुझान इस बात को इंकित कर रहा है कि सामाजिक एवं व्यवस्था परिवर्तन जनसुराज के नीतियों से ही सम्भव है जिसको धरातल पर उतारने के लिए हम सभी जनसुराजी साथी कटिबद्ध है तथा नये साथियों को बहुत बहुत बधाई ।जनसुराज के जिला कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि आये दिन जनसुराज में  सैकड़ों सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्ति स्वतः जुड़ रहे है  जो आनेवाले  चंद दिनों में विशाल स्वरूप लेगा तथा बिहार की व्यवस्था एवं सत्ता परिवर्तन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । इस मौके पर  महिला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा,अभियान समिति के जिला संयोजक सह जिला पार्षद राम दुलार वर्मा, नन्द जी राम,अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, प्रवक्ता डॉ शहनवाज आलम,पिंकी देवी, रामेश्वर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह,मुन्ना पांडेय,कैसर इमाम उर्फ भोला जी ,जय करण महतो,अनिल मणि त्रिपाठी,अनिता आचार्य,जिला युवा अध्यक्ष संजय यादव आदि ने सभी नये जनससुराज के संस्थापक सदस्यों को बधाई दिया ।


leave a comment