आंगनबाड़ी केंद्रों पर मना अन्नप्रासन दिवस

20 DEC 2024
10  
0

A/siwan


हसनपुरा (सीवान) नगर पंचायत हसनपुरा व प्रखंड के संबंधित सभी 183 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र के छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को केंद्र पर आमंत्रित कर मीठा भोजन करा कर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। इस दौरान पूरक पोषाहार संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को अब अतिरिक्त आहार जरुरी है। अतिरिक्त आहार के साथ कम से कम दो वर्ष तक या उससे अधिक समय तक मां का दूध पिलाने की सलाह दी गयी। वहीं सभी एलएस ने सभी केंद्रों का जांच की।


leave a comment