सिवान के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में... सिवान जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी- राघवेन्द्र कुमार खरवार ने दर्जनो समाजिक लोगो के साथ आज 02 अक्टूबर को सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी और सादगी के प्रतिक लाल बहादुर शास्त्री की जयंति मनाई गई।
जयंति में उपस्थित सभी लोगो ने भारत माता की जय, महात्मा गाँधी की जय , लालबहादुर शास्त्री की जय, महात्मा गाँधी अमर रहे, लालबहादुर शास्त्री अमर रहे, का नारा लगाते हुए सभी मल्लयार्पण किया।
प्रसिद्ध समाजसेवी- राघवेन्द्र कुमार खरवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भारत के पुर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए, लोगो से अपील किया की सभी लोग भी आज इन महापुरूषो के आदर्श जीवन अपनाए, और अपने देश और अधिक से अधिक मान सम्मान बढाएं...
जयंति समारोह में रितेश कुमार सिंह, बाबूलाल प्रसाद खरवार, कौशल कुमार सिंह, दिनानाथ महतो, विवेक कुमार , भरत प्रसाद सहित दर्जनो लोग शामिल हुए।
जय हिंद जय भारत