A.siwan/
ललितेश्वर कुमार राष्ट्रीय महा सचिव राष्ट्र सृजन अभियान
जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा गांव में राष्ट्रसृजन अभियान के कार्यालय में सोमवार को गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलापति मिश्रा की जयंती मनाई गई ।राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महा सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि कैलाशपति मिश्रा जी राजनीति के भीष्म पितामह थे तथा आजीवन राजनीतिक शुचिता के पथ पर चलते रहे ।उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समाहित रहा तथा कभी भी अपने सिद्धान्त से विचलित नहीं हुए जो हम सबके जीवन के लिए प्रेरणास्रोत है ।इस मौके पर अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक राय, राजन तिवारी, धर्मनाथ साह, रेयाजूल हक, मनोज कुमार, शानु राय, भाजपा नेता अवधकिशोर राय ,प्रमोद राय,शैलेन्द्र कुमार,छोटु वर्मा,डॉ प्रेम कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे ।