गृह मंत्री अमित शाह फिर हुए भर्ती

13 SEP 2020
622  
0

दिल्ली-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं. कल रात 11 बजे मंत्री शाह को एम्स में भर्ती किया गया. जानकारी के अनुसार शाह को गंभीर परेशानी नहीं है. एम्स की ओर से बताया जा रहा है कि रुटीन चेकअप के सिलसिले में उन्हें भर्ती किया है.

देर रात मिली जानकारी के बाद एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सांस लेने में थोड़ी कठिनाई होने के चलते रुटीन जांच की सलाह दी गई थी, जिसके चलते उन्हें भर्ती किया गया है. इससे पहले भी शाह को एम्स में पोस्ट कोविड केयर में काफी समय तक रहना पड़ा था जबकि उससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चला था.


leave a comment