रिपोर्टर-अंगद कुमार
जीरादेई । प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ तथा तीतिरा बाजार में सोमवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी का भव्य स्वागत किया गया । प्रखण्ड राजद अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया था । स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने किया तथा विधान सभा अध्यक्ष को प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक भेंट करते हुए अनुदानित शिक्षकों के बकाया अनुदान दिलाने ,विद्यालय को अधिग्रहण करने तथा तीतिर स्तूप को पर्यटन स्थल से जोड़ने की मांग पत्र दिया । भाजपा युवा नेता रूपेश भारती ने भी अध्यक्ष को स्वागत करते हुए जनहित का मांग पत्र दिया ।
विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने कहा कि पक्ष तथा विपक्ष सबका सम्मान हमारा कर्तव्य है जिसका निर्वहन निष्पक्ष तरीके से कर रहा हूँ ।उन्होंने कहा कि जीरादेई क्षेत्र से मुझे काफी लगाव है तथा इसके विकास व विस्तार के लिए जो भी नियम सम्मत होगा उसका क्रियान्वयन करने का भरपूर प्रयास करूंगा ।उन्होंने कहा कि तीतिर स्तूप के विकास के लिए पहल की जा रही है तथा अनुदानित शिक्षकों की समस्या का समाधान शीघ्र होगा । अध्यक्ष ने समाज में शांति अमन चैन व भाईचारे को अनवरत बनाये रखने का सुझाव दिया तथा कहा कि मिलजुलकर रहने में काफी आनन्द है तथा जीवन सुखमय बीतेगा।उन्होंने विजयीपुर मोड़ पर पुलिस चौकी के मांग को गंभीरता से सुना तथा जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नाम से आवेदन देने का सुझाव दिया ।स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि तीतिर स्तूप को पर्यटन स्थल से जोड़ा जाएगा क्योंकि इस स्थल पर स्थित बौद्ध मंदिर में देश विदेश से बौद्ध भिक्षु व पर्यटक आते रहते है तथा यह स्थल भगवान बुद्ध के जीवन काल से जुड़ा है ।उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के परीक्षण उत्खन के प्रतिवेदन में भी इस स्थल की प्राचीनता का उल्लेख है तथा प्रचुर मात्रा में पुरातत्विक साक्ष्य का वर्णन है । विधायक ने भी अनुदानित शिक्षकों की मांग को सदन में उठाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर शिक्षक वृजकिशोर यादव ,डॉ वीरेंद्र सिंह,पैक्स अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मैरवा श्रीकांत यादव जय प्रकाश यादव ,चंद्रिका यादव डॉ रमा जी सिंह ,वैरिस्टर यादव सहित काफी संख्या में गणमान्यगण उपस्थित थे ।