जनसुराज समिति ने याद किया कर्पूरी तथा फुलचंद को ।
कर्पूरी मॉडल की अनदेखा की गई है ।
जीरादेई। प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में मंगलवार को जनसुराज अभियान एवं फुलचंद राम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती एवं पूर्व विधायक फुलचंद राम की पुण्यतिथि मनाई गई ।सर्वप्रथम दोनों महामानवों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्त्व व कृतित्व पर चर्चा किया गया ।
संचालन जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने किया ।स्वागत भाषण स्व फूलचंद राम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव दीपक राम ने किया । पूर्व कमिश्नर आईएएस अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि गरीबों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर एवं फूलचंद बाबू समतामूलक समाज के पक्षधर थे पर आज भी बिहार में कर्पूरी मॉडल पर कार्य नहीं किया जा रहा है क्योंकि कर्पूरी ठाकुर ने सभी वर्गों एवं समाज को एक मंच पर लाने के लिए रोडमैप तैयार किया था ।उन्होंने कहा कि वे दोनों महामानव आजीवन दिन दुखियों के लिये संघर्ष करते रहे । उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में मुझे रहने का अवसर मिला है उनके ईमानदारी व सरल स्वभाव का कायल हूँ ।उन्होंने बताया कि कर्पूरी जी अपने कृतित्व व व्यक्तित्व से अमर हो गए । जन सुराज अभियान जीरादेई के महासचिव कृष्ण कुमार सिंह व दीपक राम ने पूर्व कमिश्नर को प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक ,शॉल एवं बिहार डायरी सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया ।
लोक लोकपाल प्रशांत कुमार
ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एवं नेता जी गरीबों के मसीहा थे इनके सादगी ,ईमानदारी व मधुर भाषा के हम सब कायल थे । राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि दोनों महामानवों की सरलता व अकृत्रिम व्यहार राजनीतिक शुचिता का घोतक है । उन्होंने कहा कि वे लोग नेता ही नहीं संत भी थे । प्रखण्ड राजद अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि फूलचंद राम जी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परम अनुयायी थे तथा उनके पद्चिन्हों पर आजीवन चलते रहे । इस मौके पर विधायक अमरजीत कुशवाहा , प्रखण्ड राजद अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह , जन सुराज अभियान के बौद्धिक अध्यक्ष प्रशांत कुमार , मंटू शाही,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष,मुरली पटेल मुखिया मनोज मांझी , अनमोल कुमार पैक्स अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा , बीडीसी दशरथ खरवार , ललन चौहान,गणेश चौरसिया,नर्वदा प्रसाद कातिब मियां,वार्ड सदस्य गोल्डन अंसारी,राधा कृष्ण राम,चंद्रभान राम ,पंच मुन्ना राम,पूर्व मुखिया किरण देवी,राज कुमार पासी, मुंद्रिका दास, अजय श्रीवास्तव ,मनन यादव आदि उपस्थित थे ।