रिपोर्टर-अंगद कुमार
जीरादेई ।राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार एवं सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक व जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्रधानाचार्य सह वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह ने गया होटल घराना ट्री में गुरुवार की शाम को जीरादेई के तत्कालीन अंचलाधिकारी व मानपुर गया अंचल के अंचलाधिकारी अनुज कुमार को राष्ट्रसृजन द्वारा प्रकाशित पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा जीरादेई के बीते पल पर काफी समय तक परिचर्चा किया ।अंचलाधिकारी ने जीरादेई के याद को एवं जीरादेई क्षेत्र वासियों के प्रेम व सम्मान को बार -बार दुहराया ।उन्होंने बताया कि जीरादेई क्षेत्र वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने काफी सहयोग व सम्मान दिया जिसका आजीवन ऋणी हूँ ।अनुज कुमार ने बताया कि आज भी जीरादेई का याद मुझे आता है व भविष्य में कभी सेवा का मौका मिला तो जीरादेई मेरा प्राथमिकता रहेगा । राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार एवं सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अनुज जी को जीरादेई के प्रति लगाव एवं उनके द्वारा किये गए आतिथ्य से हम लोग काफी प्रभावित है तथा इनके व्यक्तित्व व कृतित्व को सदैव याद रखेंगे ।इस मौके पर ख्यातिप्राप्त युवा चित्रकार अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे ।