गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत किए. आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना दिवस को मौके पर समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे पर जब एक झांकी उनके सामने पहुंची तो वह खिल-खिलाकर हंसते नजर आए. इस झांकी की अगुवाई काली बाड़ी के महंत रविन्द्र दास कर रहे थे.
दरअसल जब स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुरू हुआ तब महंत रविन्द्र दास वहीं बैठे थे. पर जब राम की झांकी आनी थी वो झांकी की अगुवाई करने पहुंच गये और इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि बच्चों की निकलने वाली झांकी में खुद महंत रविन्द्र दास पहुंच जायेंगे. जब महंत रविन्द्र दास उस झांकी की अगुवाई कर रहे थे तो मुख्यमंत्री की हंसी रोके नहीं रुक रही थी. जिसके बाद पूरा पंडाल हंसने लगा पूरा महौल खुशनुमा हो गया.