अंगद कुमार/सिवान
जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में रविवार को राष्ट्रसृजन अभियान के कार्यालय में अभियान के राष्ट्रीय महा सचिव ललितेश्वर कुमार की अध्यक्षता में बाबू कुँवर सिंह की विजय उत्सव मनाई गई। सर्वप्रथम कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ।राष्ट्रीय महा सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक है तथा अपने आंदोलन के क्रम में सिवान व मैरवा की धरती को भी पवित्र किये थे । उन्होंने कहा कि उनकी त्याग ,तपस्या ,ओजस्वी वक्तव्य ,समाज के प्रति दायित्व ,राष्ट्रीय प्रेम ,अस्पृश्यता जैसे सामाजिक बुराई की लड़ाई , तुष्टिकरण का विरोध एवम किसानों के समस्या के लिए संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत व प्रासंगिक है । उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह का विचार ,चिंतन व दर्शन युगों -युगों तक सम्पूर्ण राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहेंगें । इस मौके पर अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय , बुद्धिविजी मंच के जिला संयोजक प्रशांत कुमार ,बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र , जिला संयोजक अंकित मिश्र, प्रखण्ड संयोजक अंकित सिंह,लालबाबु राय ,डॉ प्रेम शर्मा ,प्रमोद राय ,सानू राय, मनोज कुमार , जीला महामंत्री जय प्रकाश तिवारी, उप मुखिया विकास राय बडे़, जयप्रकाश पटवा आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।