बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन

15 OCT 2023
43  
0

A.siwan/


 अभिभावक रहे उपस्थित । 
  किताबी ज्ञान के साथ 

व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक ।प्राचार्य  

जीरादेई   । प्रखण्ड क्षेत्र के डिवाइन पब्लिक स्कूल पथार देइ जामा पुर में शनिवार    को अभिभावकों के साथ  बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।  विद्यालय के प्राचार्य ऋचा मिश्र   ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ -साथ व्यवहारिक ज्ञान भीआवश्यक है । उन्होंने बताया कि राजेन्द्र बाबू का आदर्श    हम सबको नई दिशा ,ज्ञान व व्यवहारिकता का पाठ पढ़ाता है । प्राचार्य  ने बताया कि   देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेधावी विद्यार्थी थे जो अपनी प्रतिभा से अंग्रेज शिक्षकों को काफी प्रभावित किये तथा अपनी दक्षता का मिशाल कायम किए ।उन्होंने कहा कि इस महापुरुष के आदर्शो को आत्मसात कर हम सब  अपनी मंजिल को पाने में कामयाब हो सकते है ।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में गुणवक्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ नैतिक चरित्र और भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर जोर दिया जाए  ।प्राचार्य ने अभिभावकों से अपील किया कि छात्रों के होम वर्क और उनके प्रगति के बारे में विद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जाय । प्राचार्य ने  कहा कि  छात्रों में बौद्धिक ज्ञान भरना  हमारी प्राथमिकता है तथा प्रत्येक छात्र डॉ राजेन्द्र प्रसाद बने यही हमारा संकल्प है ।
इस मौके पर  काफी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे ।


leave a comment