मेधा सम्मान से सम्मानित हुआ राहुल।
पंचायत के छात्रों को आगे बढ़ने में की जायेगी मदद ।
जीरादेई ।प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा पंचायत में बिहार बोर्ड की परीक्षा 2022 में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र को स्व मनन यादव मेधा सम्मान से स्थानीय मुखिया नुरनबाब अंसारी ने मंगलवार को सम्मानित किया । कार्यक्रम के एडमिन प्रो मनोज यादव ने बताया कि
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 तितरा पंचायत में सबसे ज्यादा अंक 85 प्रतिशत राहुल यादव पिता-भरत यादव ग्राम मिश्रौली ने लाया है।इसलिए मुखिया नूरनवाब अंसारी ने स्व.मनन यादव मेघा सम्मान से सम्मानित किया ।
स्थानीय मुखिया नुरनबाब अंसारी ने कहा कि पंचायत के छात्रों को आगे बढ़ने में हर तरह से मदद कि जायेगी ताकि हमारे पंचायत के छात्र देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शो को आत्मसात राष्ट्रसृजन में अपनी ऊर्जा को लगाएं ।इस मौके पर सरपंच चुन्नू सिंह ,
दिलीप रॉय,संजय यादव,पवन यादव,उपेन्द्र यादव,सूबा यादव ,जगदीश यादव ,चुन्नू साह, आशिक सिंह, नागेंद्र कुशवाहा अब्बास अंसारी आदि उपस्थित थे ।