रिपोर्ट-राज श्रीवास्तव
गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड के रामपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की खुली पोल आपको बता दें कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर के शिक्षक 3:00 बजे विद्यालय में ताला बंद करा देते हैं और विद्यालय से बच्चों की छुट्टी करके खुद अपने भी गायब हो जाते हैं. ज़ब इस विषय पर शिक्षा प्रधिकारी बीओ जानकी कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की बच्चों की छुट्टी समय 3:20 पर होती है और शिक्षकों की छुट्टी समय 4:00 बजे होती है लेकिन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर की कहानी यह है कि यहां के शिक्षक 3:00 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर देते हैं और बच्चों के साथ शिक्षक भी अपने अपने घर के लिए चल देते हैं कुल मिला जुला कर शिक्षक और बच्चे साथ-साथ अपने घर के लिए निकल जाते हैं इस विषय पर बात करने के लिए एक शिक्षिका आशा कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की अभी विनोद कुमार राम शिक्षाक और बाकि शिक्षाक चले गए है.आपके प्रधानाध्यापक कौन हैं तो उन्होंने डरते हुए बताया शैलेश सिंह जब प्रधानाध्यापक के बारे में पूछा गया कि वह कहां है तो उनके पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि प्रधानाध्यापक स्कूल से पहले ही गायब हो चुके थे जब इस विषय में उनको जानकारी मिली तो वह तुरंत विद्यालय पर बाइक से पहुंच गए इस विद्यालय की कहानी यह है कि यहां पर किसी भी तरह की प्रशासनिक देखरेख नहीं है इसी वजह से यहां शिक्षकों की अपनी मनमानी चल रही है