पुरे देश में कोरोना की मार ऊपर से बेमौसम बारिश ने किसानो को किया परेशान

08 MAY 2020
172  
0

सिवान :बड़हरिया प्रखण्ड में तेज आंधी के साथ मूसलाधार हुई बारिश ने किसानों और गरीबो के घर तबाही  मचाई दी है ।  आये दिन रुक रुक कर लगातर आंधी और पानी से किसान के गेंहू की फसल की कटनी  दौनी अभी बाकी है । गेंहू के भीग जाने के कारण किसानों की कपार पर चिंता की लकड़ी उभर आई है । गेंहू की कटनी दौनी अभी भी बाकी है । वही मजदूरों की तकलीफे इस बैश्विक कोरोना महामारी में चौगुना हो गई हैं। एक तरफ जहां बैश्विक महामारी से देश  के किसान मजदूर और मध्यम वर्गीय लोग जूझ रहे है । वही दूसरी तरफ बेमौसम आंधी और पानी ने किसानों और मजदूर का जीवन अस्त ब्यस्त कर दिया है।  
वही बड़हरिया प्रखण्ड के कोइरिगावां निवासी  मजदूर राकेश यादव ने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि पिछले मार्च महीने से घर पे बैठे है और रोजगार कि कोई ब्यवस्था नही है। भुखमरी की अब समस्या उत्प्पन हो गई है। वही युवा समाजसेवी ओम प्रकाश यादव ने लोगो से अपील की मनरेगा के द्वारा लोगो को गांव में  काम दिया जा रहा है जिससे इस लक डाउन में लोगो को रोजगार मिलने लगेगी।  किसान संदीप यादव गुड्डू श्रीकांत राजू  देवेंद्र यादव रवि राकेश ने बताया कि सैकड़ो बिगहा जमीन में गेहूं की फसल लगी है जिसका कटनी और दौनी बाकी है । वर्षात के कारण गेंहू की कटनी जो हुई है वह भींग कर गेंहू बर्बाद हो गया है । वही आम लीची के फल अंधी में काफी गिर गये है ।  ग्रामीण क्षेत्र में गरीब मजदुरो के करकट और पलानी अंधी में गिर गये है ।


leave a comment