रिपोर्टर-निगम कुमार मिश्रा
थाना क्षेत्र मैरवा के इंग्लिश गांव में मंगलवार की दोपहर एक घर में आग लग जाने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित इंग्लिश के मदन प्रजापति हैं। मामले के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में मच्छर भगाने के लिए किया गए धुंआ की चिंगारी से झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी धू धू कर जलने लगी। आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में मोटर साईकिल, राशन, कपड़े, बिछावन आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में एक लाख से अधिक रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हुई है।