A/siwan
नौतन।
प्रखंड क्षेत्र के पहले बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन गुरुवार खलवॉं पंचायत भवन के समीप हो गया। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र का खलवॉं पंचायत विकास के मामले में प्रखंड ही नहीं जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक अपना नाम रोशन कर रहा है। इस पंचायत के मुखिया ने अपने पंचायत के चहुंमुखी विकास विकास को लेकर जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं उनके पंचायत के चहुंमुखी विकास को देखने एवं इनसे सीखने के लिए अलग-अलग पंचायतों के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी समय-समय पर यहां आते रहते हैं। इस तरह से विकास के मामले में अपने अग्रणी भूमिका निभाते हुए यह पंचायत हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र का पहला खेल मैदान के शिलान्यास का कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब प्रखंड के पहले बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन खलवॉं पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, कनिय अभियंता विवेक मिश्रा, तकनीकी सहायक किशोर कुमार गिरी, लेखापाल विनोद कुमार, पंचायत रोजगार सेवक वेद प्रकाश आदि ने स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में पूजन कर व नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया । मुखिया अमित सिंह ने कहा कि सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए गांव-गांव खेल मैदान विकसित कर रही है। इस योजना के तहत खलवॉं में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है। मनरेगा से 3.60 लाख की लागत से बनने वाले इस बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण से ग्रामीण युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों में खेल प्रतिभाओं को देखा है । इसीलिए उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र में विभिन्न तरह के खेल मैदान के निर्माण की पहल की है। मौके पर सभी पंचायत स्तरीय कर्मचारी, पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।