अंगद कुमार/सिवान
ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं ।
जीरादेई । सांसद कविता सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण कर जनसमस्यायो को शुक्रवार को सुनने जा रही थी ,उसी क्रम में हँसुआ के खेल मैदान में गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे ।जिसे देखकर सांसद कविता सिंह रुक गयी तथा बच्चों के क्रिकेट को देखने लगी ।सांसद को बच्चों का खेल बहुत भा गया ।उन्होंने सभी बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा खेल के साथ साथ पढ़ाई में मन लगाने का सलाह दिया । सांसद कविता सिंह ने बताया कि गांवों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है ,जरुरत है निखारने व संसाधन प्रबंधन की ।उन्होंने कहा कि बच्चों का जुनून व लग्न देख कर बहुत अच्छा लगा । सांसद ने ग्रामीण बच्चों को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया ।इस मौके पर जदयू के वरीय नेता अजय कुमार सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ,जीरादेई बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर,स्थानीय मुखिया चंदन सिंह,जदयू नेत्री सुनीता यादव, पैक्स अध्यक्ष मंटू तिवारी आदि उपस्थित थे ।