चंद्रयान 3 के सफलता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ।

31 AUG 2023
153  
0


A.siwan/

विज्ञान के स्रोत है भगवान शिव 
 युवाओं ने शिव नृत्य को प्रस्तुत किया ।
 जीरादेई । प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में बुधवार की रात्रि में चंद्रयान 3 के सफलता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  युवाओं ने भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों एवं  नृत्य  की प्रस्तुति की  जिसको देखकर पूरा दर्शक आनन्दित हो गए  ।युवाओं ने भगवान शिव के स्वरूप को विज्ञान का अंग बताकर जो प्रस्तुति की वह धर्म एवं विज्ञान का समन्वय स्थापित कर रहा था । कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक घनश्याम सिन्हा एवं शत्रुध्न सिन्हा ने बताया कि हमारा वेद सम्पूर्ण विज्ञान है तथा देवों के देव महादेव दुनिया की सबसे बड़े वैज्ञानिक है इसलिए हमारे गांव के युवा मंडली ने चंद्रयान3 के सफलता पर भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों पर झांकी प्रस्तुत की ।उन्होंने बताया कि इसरो के निदेशक भी वेद को विज्ञान का जन्मदाता बताया एवं अमेरिका के वैज्ञानिक भी भगवान शिव को बहुत बड़ा वैज्ञानिक मानते है ।  इस मौके पर पूर्व मुखिया सह राजद नेता हरेंद्र सिंह,प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, पैक्स प्रबंधक सुदामा कुशवाहा, श्रीराम प्रसाद,पप्पू श्रीवास्तव,अंजनी श्रीवास्तव,
 शालू कुमार, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे ।


leave a comment