डॉ भीमराव अंबेडकर के 132 वा जयंती के अवसर पर हॉकी किट का किया गया वितरण

14 APR 2023
107  
0

N.mishra/mairwa

मैरव ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी पर 14 अप्रैल 2023 को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से एकेडमी के पदाधिकारियों एवं  प्रशिक्षु खिलाड़ियों  ने  मिलकर मनाया। इस अवसर पर हीमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 22 हॉकी खिलाड़ियों के बीच में हॉकी किट एवं हॉकी स्टिक वितरित किया गया ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि हॉकी  हमारा राष्ट्रीय खेल है और यह हमारे बिहार में बहुत ही कम गांव में खेला जाता है ,इसलिए आज जिस महापुरुष ने संविधान का निर्माण किया उस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर गांव की बेटियों के लिए हीमेश्वर ह्यूमेन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा लगभग ₹80000 की गोलकीपर किट सहित अन्य हॉकी खेल सामग्री का वितरण किया जाना अपने आप में बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ।बाबा साहब अपने जीवन में महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए भी काफी संघर्ष किया समाज के शोषित, दलित,पिछड़े लोगों की बराबरी की हिमायत की। समानता और बराबरी का सबसे अच्छा उदाहरण  खेल को छोड़ कर के कोई दूसरा  नहीं हो सकता है ।विभिन्न जाति धर्म एवं संप्रदायों के खिलाडी टिम के रूप में संगठित होकर के  अपनी जीत के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन  देते हैं ।इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई  गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी के कोच रविंद्र यादव,हैंडबॉल कोच चंदा कुमारी, निदेशक हेमंत कुमार पाठक सहित दर्जनों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।


leave a comment