विजेता और उपविजेता बन लौटी सिवान की बेटियों का मैरवा रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत ।

11 NOV 2022
123  
0


रिपोर्टर-मंटु ओझा


मैरवा । बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा बेगूसराय के दुलारपुर मठ में आयोजित ग्यारहवीं बिहार राज्य सीनियर महिला /पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता ट्रॉफी लेकर पहुँची  सिवान एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की हैंडबॉल खिलाड़ियों का मैरवा रेलवे स्टेशन पर खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में जहां पुरुष वर्ग से 26 जिलों की टीमों ने भाग लिया था,वहीं महिला वर्ग में 18 जिलों की सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।जिसमें सिवान जिला पुरुष  टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर पाई,वही सिवान जिला हैंडबॉल संघ की महिला टीम बिना कोई पॉइंट गवाएं सेमीफाइनल में नवादा को 13-4 एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ियों ने बेगूसराय के टीम को 9-8 के कड़े संघर्ष में हराकर सेमीफाइनल फाइनल में प्रवेश किया ।इसके पुर्व दोनों टीम अपनी सभी मैचों को जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी रही ।पाठक ने बताया कि फाइनल में सीवान जिले से दोनों ही टीमों के बीच काफी कांटेदार एवं संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें सिवान की टीम ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा  को 13-9 के अंतर से हराकर  लगातार दसवीं साल बिहार चैंपियन कप पर कब्जा जमा कर इतिहास कायम कर दिया। वही रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकैडमी जो कि बिहार राज्य हैंडबॉल संघ की एक मान्यता प्राप्त इकाई के रूप में पंजीकृत है ने लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में उपविजेता बन इतिहास रचने का काम किया है ।बताते चलें कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सिवान हैंडबॉल एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षु खीलाड़ी खुशबू कुमारी यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के आवार्ड  से सम्मानित किया गया ।इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में  किया जाएगा,जो बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी ।पाठक ने बताया कि जँहा  रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की कप्तान रूबी कुमारी के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई की खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया वही सिवान जिले की कप्तान खुशबू शर्मा के नेतृत्व में भी सिवान की सीनियर खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया सिवान जिले के इन दोनों चैम्पियन टीमों का स्वागत आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक,पूर्व कप्तान (बिहार जूनियर फुटबाल टीम) ममता कुमारी, पूर्व भारतीय अंडर 16 फुटबॉल कप्तान अमृता कुमारी, खुशी पांडे ,रंजना कुमारी, पुतुल कुमारी, सावरा खातून, सहित कई अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।इधर सिवान जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, आई एम ए के सभी पदाधिकारी,मुख्य संरक्षक डॉ आरएन ओझा, सुनील कुमार दुबे ,काशीनाथ मिश्रा, शिव कुमार मिश्रा, विकास कुमार दीक्षित, मुनीब अंसारी, रमेश कुमार सिंह, सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।


leave a comment