टीम इंडिया ने कंगारुओं से लिया पहले वनडे में मिली हार का बदला, धवन, राहुल, कोहली ने जड़े अर्धशतक

18 JAN 2020
309  
0

राजकोट. टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए पहले वनडे में कंगारुओं से मिली हार का बदला चुकता करते हुए 36 रनों से हरा दिया है. टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ने 6 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. भारत के लिए शिखर धवन  96( 90 गेंद, 13 चौके,1 छक्का ), रोहित शर्मा 42 रन( 44 गेंद, 6 चौके), राहुल ने 80 रन  ( 52 गेंद, 6 चौके, 3 चौके), कप्तान कोहली ने 78 रन की पारी के दौरान 6 चौके जड़े, श्रेयस 7 और मनीष पांडेय 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए जबकि आलराउंडर जडेजा ने 20 रनों का योगदान दिया. 

स्मिथ ने बनाये 98 रन 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही पिछले मैच में शानदार इनिंग खेलने वाले डेविड वार्नर 15 (12 गेंद 2 चौके ) रन बनाकर मोह्हमद शमी का शिकार बने. आरोन  फिंच 33 रन ( 33 रन 48 गेंद, 3 चौके ) को रविंद्र जडेजा ने विकेटकीपर राहुल के हाथो स्टंपिंग करवाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आये स्टीवन स्मिथ ने 98 रन (102 गेंद, 9चौके, 1 छक्का ) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन पारी खेली, मारनस लाबुशाने ने 46 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा ने 3 विकेट व  केन रिचर्डसन को 2 विकेट मिले.टीम इंडिया के मोहम्मद शमी को 3 रविंद्र जडेजा 2 विकेट, नवदीप  सैनी 2 विकेट, कुलदीप यादव 2 विकेट और हाल ही में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला.


leave a comment