राजकोट. ऑस्ट्रेलिया से पहले मैच में मिली करारी हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शानदार वापसी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 340 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने पिछली मैच की गलती में सुधार करते हुए नम्बर 3 पर बल्लेबाज़ी के लिए कप्तान कोहली को भेजा जिन्होंने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पिछले मैच में शानदर अर्धशतक जड़ने वाले शिखर धवन ने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 (90 गेंदों में ) रन बनाये. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने भी 42 रनों का योगदान दिया. पहले मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आये राहुल को टीम मैनेजमेंट ने 5वें नबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये के एल राहुल ने रन आउट होने से पहले 52 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन कूट डाले. ऑस्ट्रलिया के लिए एडम जाम्पा ने 50 रन देकर 3 विकेट निकाले। वहीँ केन रिचर्डसन ने 73 रन लुटाते हुए 2 भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई.