मुंबई. क्रिकेट का खेल अनिश्चियता का खेल माना गया हैं और इस क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। इस क्षेत्र में युवाओ का रूचि काफी हद तक बढ़ा है और बढ़ चढ़ कर हिंसा ले रहे है.बता दे कि डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने गदर सा मचाया हुआ है.ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जो इस बल्लेबाज के कहर से बचा हो, रेलवे के खिलाफ तूफानी शतक ठोकने के बाद शनिवार को भी सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त सेंचुरी जड़ी.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने महज 63 गेंदों में नाबाद 143 रनों की पारी खेली. अपनी इस शतकीय पारी में सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके लगाए और उनके बल्ले से इसके दोगुने यानि 14 छक्के निकले. सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 226.98 रहा.
सूर्यकुमार यादव का तूफान
बीपीसीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी शुरुआत खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर में ही अखिल हारवेडकर का विकेट खो दिया, वो प्रवीण तांबे की गेंद में 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने आकर्षित गोमेल के साथ मिलकर जैसे तांडव ही मचा दिया.
रोमांचित हो उठे दर्शक
मुंबई डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव और आकर्षित ने मिलकर जैसे छक्के-चौकों की बरसात ही कर दी. यादव ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 14 छक्के लगा डाले. वहीं दूसरी ओर खड़े आकर्षित गोमेल ने भी 6 छक्के जड़े. आकर्षित ने भी महज 49 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और सूर्यकुमार 143 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार ने 14 छक्के और 7 चौके लगाए, मतलब इस बल्लेबाज ने महज 21 गेंदों में ही 112 रन बना डाले, बाकी रन उन्होंने सिंगल-डबल लेकर बनाए. सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत बीपीसीएल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 260 रन बनाए.
सूर्यकुमार लगा चुके हैं 36 छक्के!
मुम्बई में हो रहे इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है. ये बल्लेबाज महज 3 मुकाबलों में 26 छक्के लगा चुका है. सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में कुल 26 छक्के लगाए हैं. 3 मैचों में वो कुल 294 रन ठोक चुके हैं. बता दें गुरुवार को ही सूर्यकुमार यादव ने इसी टूर्नामेंट में अपना पहला टी20 शतक ठोका था. सेंट्रल रेलवे के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी