कोरोना संकट
सिवान :जीरादेई प्रखण्ड स्थित बैंक ऑफ इंडिया तितरा में सामाजिक दूरी को ताक पर रखते हुए लोग एक दूसरे से सटे घंटो लाईन में खड़े रहे। जिले में प्रतिदिन लगभग 60 से 70 लोग कोरोना पोसेटिव पाए जा रहें है बावजूद लोगों के द्वारा बिना किसी भय के सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बैंक मेन सड़क पर होने के बावजूद प्रशासन आंखे मूंद मुक़दरसक बनी हुई है। ज्ञात हो कि इसी बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर सहित दो कर्मी कोरोना पोसेटिव पाए गए है। प्रशासन की विफलता और लोगों की लापरवाही जीरादेई के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।बैंक स्टाप अरविंद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा लोगों के खाते में आ जाने के कारण बैंक में एका-एक भीड़ बढ़ गया है। लेकिन बैंक के अंदर सामाजिक दूरी का खासा ध्यान रखा जा रहा है।