गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कटेया बाजार में कोरोना संक्रमण और लाक डाउन के बीच आये दिन भंयकर जाम लग रहा है।आपको बता दें कि इस जाम में आम लोगों के साथ साथ प्रशासन की गाड़ी भी फसी हुई दिखाई दे रही थी। बिहार में कोरोना संक्रमण को तेजी फैलने के कारण सरकार द्वारा सोलह अगस्त तक कुछ जरुरी सेवाओं को छोड़कर लाक डाउन को बढाया गया था। ताकि कोरोना संक्रमण को भगाया जा सके. लेकिन जिले के कुछ ऐसे बाजार है जहां लोगों के द्वारा किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। जिस प्रकार कटेया में आज जाम लगा था ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमा से सटे बहेरवा बाजार में भी लोगों के उपर कोई असर नहीं पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा भी इस पर विशेष रूप में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।आपको बता दें कि कटेया बाज़ार में जाम लगने का विशेष कारण यह है कि लोग अपने बाइक, साइकिल और अन्य तरह गाडियां रोड़ पर ही खड़ी कर देते हैं जिसपे प्रशासन का निगाह नहीं जा पाता है।