भोरे प्रखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सीओ भोरे द्वारा लगातार चालान अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके और कम से कम लोगों के बीच इस बीमारी का फैलाव हो सके!
इसलिए भोरे प्रखंड के सीओ जितेंद्र कुमार सिंह लगातार दौड़े पर रहते हैं ताकि बाजार में कम से कम भीड़ इकठी ना हो और इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके।
इसी क्रम मे आज सीओ भोरे द्वारा काली मोड़ कोरेया और भोरे में कई जगहों पर जांच अभियान चलाया,जिसमें काफी संख्या मे लोग बेवजह रोड पर टहलते नजर आए जिनको रोक कर चालान काटा गया और कुछ को समझा कर छोड़ दिया गया।
बता दे की भोरे परखंड मे पिछले दिनों 4 कोरोना मरीज निकल आए थे जिसको देखते हुए पुरे प्रखंड मे 28 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके ।
प्रखंड मे लॉकडाउन होने के बावजूद भी दुकान खोल कर समान की बिक्री की जा रही थी जहॉ बहुत से लोग इकट्ठा दिखाई दे रहे थे जिसको देखकर सीओ भोरे ने सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से ब़द करने के लिए आदेश दिए और आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी।
बता दे कि सीओ भोरे द्वारा लगातार अपने दल बल के साथ पुरे लॉकडाउन मे जॉच अभियान चलाया जिसमें मुख्य रुप से भोरे कोरेया काली मोड़ पर आज जांच अभियान चलाया जिसमें बहुत से लोग बेवजह रोड पर टहलते नजर आए जिसको सीओ द्वारा रोक कर चालान किया गया और कुछ लोगों को समझा कर छोड़ दिया गया लेकिन यह कर्तव्य केवल सीओ भोरे का ही नहीं बनता है कि लगातार वह अपनी डयूटी करते हुए अपना सब कुछ त्याग हम सभी को ईस महामारी से बचाते रहे।
यह हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि बेवजह घर से बाहर न निकले और अपने आसपास लोगों को ही बीना बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दें
ताकि इस महामारी से हम और हमारा परिवार के साथ हमारा समाज बचा रहे जब तक हम अपने आप को अपने कर्तब्य को नही निभाएगे साथ मे हमे प्रशासन को भी हम सबको सहायता करनी चाहिए ताकि हम सब ईस महामारी से बच सके।