सारण, तरैया। प्रखंड के तीन स्थानों पर मंगलवार को कोविड-19 जांच के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें आधा दर्जन लोगों का जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया हैं। उक्त जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए तीन जगहों पर शिविर लगाया गया था। जिसमें पोखरेड़ा पंचायत के बगही में आंगनबाड़ी सेंटर पर, सरेया रत्नाकर पंचायत के नन्दनपुर गांव में तथा तरैया बाजार के पुस्कालय भवन में रैपिड टेस्ट किट से कुल 185 व्यक्तियों का जांच किया। जांच के क्रम में नन्दनपुर गांव में छह व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आया। सभी को उपयुक्त दवाएं देकर होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी गई तथा दिक्कत होने पर सदर अस्पताल एवं हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करने की बात बताई गई। मौके पर डॉ. एस अंसारी, फार्मासिस्ट नीरज कुमार, एएनएम मौजूद थे।