बोलें श्रेयस, करियर की शुरुआत में नहीं उठाते थे जिम्मेदारी का बोझ, दिल्ली के मेंटर को बताया सकारात्मक

21 DEC 2019
289  
0

कटक: श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कहा है कि वह अपने करियर के शुरूआती दौर में ज्यादा जिम्मेदारी का बोझ नहीं उठाते थे पर अब बखूबी समझने लगे हैं. विंडीज़ के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अर्धशतक जमाये हैं. श्रेयस ने कटक में होने वाले तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह परिपक्वता और जिम्मेदारी से आता है. प्रथम श्रेणी करियर के शुरूआती दौर में मैं आक्रामक था और कभी जिम्मेदारी नहीं लेता था.’
   

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हैं कप्तान 


अय्यर का मानना है  कि उच्चतम स्तर पर खेलने के बाद परिपक्वता बेहद जरूरी है. मैं स्ट्रोक्स भी लगा सकता हूं और एक-एक रन भी बना सकता हूं. मैं अपने खेल को बखूबी समझता हूं और परिस्थिति के अनुसार ही खेलता हूं.’ आईपीएल 2018 में गौतम गंभीर ने दिल्ली टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद अय्यर को कप्तान नियुक्त किया गया. पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स टीम के ढांचे में काफी बदलाव देखने को मिला लेकिन अय्यर कप्तान बने रहे. अय्यर ने विंडीज के खिलाफ पहले मैच में 88 गेंद में 70 रन की धीमी पारी के बारे में कहा, ‘टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना पड़ता है और मैंने वही किया. टीम को उस समय बड़े शॉट्स की दरकार नहीं थी. सिर्फ लम्बी साझेदारी की जरूरत थी.’ तीन दिन बाद पांचवें नंबर पर उतरकर अय्यर ने तेज़तर्रार 32 गेंद में 53 रन बनाए थें.

दिल्ली कैपिटल के मेंटर हैं काफी सकारात्मक 


उन्होंने कहा, ‘पिछले वनडे में मैं पांचवें नंबर पर उतरा. मैं हालात के अनुरूप ही खेलना पसंद करता हूं और मुझे पता है कि मैं आक्रामक बल्लेबाज़ी के अलावा धीमी बैटिंग भी कर सकता हूँ.’ यह पूछने पर कि क्या दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रिकी पोंटिंग की इस बदलाव में अहम भूमिका रही, उन्होंने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा,‘रिकी पोंटिंग काफी सकारात्मक इंसान है. वह प्रत्येक खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं और सभी को समान दर्जा देते हैं. उनकी मानव प्रबंधन की क्षमता कमाल की है.’
 


leave a comment