बेंगलुरु. टीम इंडिया ने तीसरे व अंतिम निर्णायक एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच में कंगारुओं को 7 विकेट से पीटकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को शतक जड़ते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्मिथ ने 131रन (132 गेंद) बनाये और मार्नस लाबुशेन ने 64 गेंद में 54 रन बनाये. इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ा योगदान नहीं दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़े आराम से 300 रनों का आंकड़ा पार कर जाएगी. लेकिन स्मिथ के आउट होते ही पूरी टीम ढह गयी.
रोहित का सैकड़ा
पहले दो मैचों में रोहित का बल्ला खामोश रहा. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 10 और 42 रन ही निकले. तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 9000 भी पूरे किये. 287 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की. सीरीज़ के 2 मैचों कप्तान कोहली 89 रन,(91गेंद,8 चौके) को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया. पिछले मैच में तेज़तर्रार पारी खेलने वाले राहुल 19 रन बना कर चलते बने.