अंगद कुमार/सिवान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सब रजिस्टार तारकेश्वर पांडे डीएवी मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर इमरान खान, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रामानुज कौशिक, भूगोल विभाग के प्रोफेसर प्रभाकर निषाद, अर्थशास्त्र के प्रवक्ता धनंजय यादव, ललितेश्वर राय एवं अरविंद पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला ने सभी मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता पर डा रामानुज कौशिक ने चर्चा करते हुए इसे देश के लिए गौरवान्वित होने का क्षण बताया। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष विषय पर डॉक्टर प्रभाकर निषाद ने मोटे अनाजों की पौष्टिकता पर सब का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसके उत्पादन और पर उपभोग को महत्वपूर्ण बताया। प्रवक्ता धनंजय यादव ने मिशन लाइफ पर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए स्वस्थ रहने के लिए योग योग को जरूरी एवं अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने को कहा। वही प्रोफेसर इमरान खान के उद्बोधन ने युवाओं को अपने असीम ऊर्जा के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया। भारतीय संस्कृति एवं कला का अनुपम दृश्य नरेंद्रपुर के परिवर्तन संस्था ने प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। भगवानपुर के आरोप द्वारा बांसुरी पर राष्ट्रीय गायन की प्रस्तुति दी गई एवं तुषार द्वारा गिटार पर बिहार का लोकप्रिय छठ गाना सबके सामने प्रस्तुत किया गया । कजरी, सोहर, होली, पूर्वी ,छठ गीत गाकर परिवर्तन संस्था के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दे सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। नुक्कड़ नाटक के जरिए परिवर्तन के कलाकारों ने शिक्षा पर जागरूकता फैलाई। आराध्या चित्रकला के कलाकारों ने बहुत सुंदर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोहा जिसमे सिया कुमारी , सुशी चौरसिया एवं दीपांजलि कुंआरी ने प्रस्तुति दी। मंच पर चित्रकला की अजमेर आलम की प्रस्तुति ने सबको आश्चर्यचकित किया जिसमे उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर बनाई । ऐश्वनीता ता एवं बबली कुमारी ने नाच की प्रस्तुति पेश की । कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला द्वारा सभी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, श्रीकांत सिंह,रजनीश मौर्य ,आशुतोष कुमार, सुबोध सिंह, डी के कुमार, अमित सिंह, कृष्णा सिंह, संदीप यादव योगेंद्र राय के साथ स्वयंसेवक मनोनीता, श्वेता प्रिया राजन अमरेश बलिराम संतोष ऋषिकेश लोकेश विनय शंकर राजन संजीव आदित्य संगीता सैकड़ों गणमान्य के साथ लगभग 600 युवा मौजूद रहे।