ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच निर्णायक मैच आज, सीरीज़ कब्ज़ाने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें

19 JAN 2020
307  
0

बेंगलुरु. पिछला मुकाबला जीतकर सीरीज़ में जोरदार वापसी करने वाली टीम इंडिया की नज़र सीरीज़ कब्ज़ाने पर होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी भारत को हराकर उलटफेर करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले वार्नर और फिंच दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें थे. ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने दूसरे मैच में 98 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. जिनसे इंडिया के गेंदबाज़ों को सतर्क रहना होगा. सीरीज़ में दोनों टीमों ने 1-1  मैच जीतकर बराबरी पर हैं. 

मौसम बिगाड़ सकता है खेल 


बेंगलुरु में छाए बादलों को देखकर अनुमान ये लगाया जा रहा है कहीं बारिश दोनों टीमों का खेल न बिगाड़ दे, क्योंकि आज दिन भर बेंगलुरु में घने बादल छाए रहेंगे. यदि मैच के दौरान बारिश हो जाती है तो मैच का मज़ा किरकिरा हो सकता. ख़राब मौसम को लेकर क्रिकेट फंसे भी चिंतित है. 

सलामी बल्लेबाज़ों की चोट बनी इंडिया का सिरदर्द 

पिछले मैच के दौरान चोटिल हुए शिखर और रोहित ने टीम इंडिया के सामने नई मुश्किलें पैदा कर दी हैं. अब देखना ये होगा कि दोनों में से कौन खिलाडी तीसरे व अंतिम मैच के लिए फिट होकर मैदान पर वापसी करता है. इन दोनों में से एक के न खेलने की स्थिति में के एल राहुल ओपनिंग कर सकते है. और ऐसे में केदार जाधव को मौका दिया जा सकता है.
 


leave a comment