विज्ञान प्रदर्शनी मेले में बच्चों ने दिखाए अपने कला के हुनर।

11 FEB 2023
110  
0

 

महाराजगंज/ सिवान महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय शहर के एक निजी विद्यालय  में बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से कई ऐसे ऐसे प्रदर्शनी प्रस्तुत किया आए हुए अभिभावकों गणमान्य जनों के मन को मोह लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक करणजीत सिंह के भाई रमेश सिंह भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह मुखिया निरंजन सिंह पहुंचे थे, जहां संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया, वहीं विद्यालय के निदेशक कैप्टन डॉ वीके सिंह ने अंग वस्त्र दे कर आगंतुकों का स्वागत किया और जो बच्चे विद्यालय में अच्छा परफॉर्मेंस किए थे उन्हें सम्मानित किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी के मेले के मौके पर विद्यालय के निर्देशक डॉ कैप्टन बी के सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों में कॉन्फिडेंस पैदा होता है, वही कार्यक्रम में पहुंची सुप्रिया कुमारी ने भी बच्चों को धन्यवाद दिया और कहा कि यही बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं, मौके पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के मुख्य मार्कंडेय सिंह मौजूद रहे। विद्यालय के मुख्य प्रबंधक नित्यानंद तिवारी,शिक्षिका सुमन श्रीवास्तव, रजनीश गिरी, शिक्षिका रीमा मैम, शिक्षक सुमंत सिंह, शिक्षिका काजल मैम, आंचल मैम गोल्डी मैम सुप्रिया मैम,गिरजा मैम ने आए आगंतुकों को धन्यवाद दिय ।


leave a comment