स्वास्थ
संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट
भारतीय एकयुप्रेशर योग परिषद,नेचुआ जलालपुर गोपालगंज एवं बिहार एकयुप्रेशर योग कालेज पटना द्बारा डा0 चंद्रमा प्रसाद गुप्त एकयुप्रेशर जनक के अवतरण दिवस पर 26 म ई 23 को एकयुप्रेशर दिवस के रूप में राष्ट्रीय एकयुप्रेशर सम्मेलन होगा जिसमें मुख्यमंत्री, पूरा राज्यपाल, मंत्री सहित 16 राज्यों से चयनित 250 एकयुप्रेशर चिकित्सक भाग लेकर एकयुप्रेशर सेतू का निर्माण करेंगे तथा इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। उक्त जानकारी एकयुप्रेशर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 श्री प्रकाश बरनवाल ने प्रेस को दी।