अभिमन्यु कुमार
हसनपुरा (सीवान) बिहार पुलिस सप्ताह दिवस को ले बिहार पुलिस द्वारा लोगो में जागरूकता को ले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य और पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए प्रशासन तरह-तरह के जतन कर रही है। इसी कड़ी में एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर द्वारा गुरुवार को पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर थाना परिसर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की गुरुवार को थाना परिसर में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जिले के खुरमाबाद स्थित पतिभरा हॉस्पिटल के मशहूर चिकित्सक डॉ0 संजय कुमार सिंह, मार्क हेल्थ केयर सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 राकेश कुमार सिंह, माधुरी निदान केंद्र हसनपुरा के चाईल्ड स्पेसलिस्ट डॉ0 पंकज कुमार, स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 अनिता चौरसिया, जेनरल फिजिसियन एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 आशुतोष कुमार समेत अन्य चिकित्सको द्वारा थानाक्षेत्र के विभिन्न गांव से आए मरीजों का चिकित्सकीय जांच कर उन्हे उचित परामर्श तथा मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। मौके पर प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार सिन्हा, पिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू बाबू, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता, मनेजर यादव, संजय कुमार मांझी, ओसिहार यादव, चनेश्वर यादव, दीपक कुमार समेत अन्य गणमान्य तथा पुलिस कर्मी मौजूद थे।