स्वास्थ
A/siwan
प्रखंड क्षेत्र दरौली के खैराटी मियाटोला में मंगलवार को जयमती हॉस्पिटल शिवपुर सरना के सौजन्य से डॉ निगम कुमार व डॉ वाल्मीकि कुमार के द्वारा मुफ्त स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में मरीजो का मुफ्त उपचार किया गया जिसमें मरीजो के घुटना का दर्द, कमर में दर्द,सास फूलना,निमोनिया, शुगर,ब्लड प्रेशर, पेशाब का रुकना,पेट दर्द,आदि का इलाज किया गया।डॉ निगम कुमार ने इलाज के दौरान मरीजो को दवा लेने के साथ ही संतुलित भोजन खाने की सलाह दी साथ ही ठंड से बचने व गुनगुने पानी पीने की सलाह भी दी मौके पर जैतून खातून,संजय सिंह,नगमा खातून,सोलन गोंड़, मंजू देवी,रंजू देवी,मंजूर खान,असवाल खान,गोविंद सिंह आदि लोगों ने स्वस्थ शिविर का लाभ लिया।