वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, सीरीज़ 1-1 से बराबर

09 DEC 2019
360  
0

तिरुवनंतपुरम. तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने दूसरा मैच गवां दिया हैं. अब सीरीज़ में दोनों टीम एक एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. जिससे तीसरा टी ट्वेंटी मुकाबला फाइनल मैच की तरह हो गया. बता दें कि, कल के मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 170 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें शिवम दुबे ने सर्वाधिक 54 रनों का योगदान दिया. और पंत ने 33 रन, कप्तान कोहली ने कोहली 19 रन बनाये. राहुल ने जहाँ पिछले मुकाबले में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी. वो भी इस मुकाबले में बड़ी  पारी खेलने में नाकाम रहें. रोहित शर्मा ने भी लगातार दूसरे मुकाबले में निराश किया.

टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ा कारण ओपनिंग का न चलना. केएल राहुल और रोहित शर्मा को जोड़ी ने फिर एक बार नाराज़ किया रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाये, केएल  राहुल भी महज 11 रन बनाकर चलते बने. यदि दोनों ने टीम इंडिया को तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई होती तो मैच की तस्वीर कुछ और होती. हालाँकि, शिवम् दुबे ने 30 गेंदों में 54 रन कूटकर टीम इंडिया के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। 

मिडिल आर्डर ने बिगाड़ा खेल 

आखिरी के 5 ओवरों में भारतीय टीम सिर्फ 38 रन बना ही सकी और उसने तीन विकेट भी खोये. जडेजा, पंत, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना से और एक समय 190 के पार जाती दिख रही भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना पायी .

ख़राब फील्डिंग बनी हार की वजह 

टीम इंडिया की हार की दूसरी सबसे बड़ी वजह रही उसकी खराब फील्डिंग. 5वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की 3 गेंदों पर दो कैच छूटें. पहला वॉशिंगटन सुंदर ने सिमंस का आसान सा कैच टपकाया और सिमंस ने मिले जीवनदान का फायदा उठाकर नाबाद 67 रन ठोक दिये. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एविन लुइस का पंत ने विकेट के पीछे कैच टपकाया. लुइस ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए 35 गेंद में 40 रन ठोंक डालें .

वेस्टइंडीज ने की शानदार वापसी 


वेस्टइंडीज ने शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज़ की. वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाये. जिसको कैरिबियाई टीम ने 2 विकेट खोकर तीन गेंद रहते ही हासिल कर लिया. जिसमें लेंडल सिमंस ने 67 रन, लेविस 40 रन के अलावा पूरन ने 38  रनों का योगदान दिया. 67 रनों की धुआँधार पारी खेलने वाले लेंडल सिमन्स को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. 
     


 


leave a comment