तिरुवनंतपुरम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज़ का दूसरा मुकबला आज शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जायेगा. जहाँ सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने पहले मुकबले में मैच जिताऊ पारी खेली थी. और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया का जीत का विजयी अभियान भी निरंतर जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद उत्साह से लबरेज़ टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज़ कब्जाने पर होंगीं. वहीँ वेस्टइंडीज को एक अदद जीत की तलाश होगी. इसके लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों के साथ गेंबाज़ों को भी दमखम दिखाना होगा. खैर बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 207 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे. पर उनके गेंदबाज़ों ने मिलकर टीम की लुटिया डुबों दी थीं. और भारत ने 8 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया था.
संजू को मिल सकता है मौका
पिछले मैच में पंत ने जैसी बल्लेबाज़ी की उसको देखते हुए कहा जा सकता है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी विकेटकीपर है. पिछले कुछ समय से पंत खराब बल्लेबाजी तो कर ही रहे हैं, साथ ही विकेटकीपिंग में भी टीम को निराश कर रहे हैं. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है तो ऐसे में इस मैच में संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है. जिस मैदान पर आज का मैच खेला जाना है वह संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है.
गेंदबाज़ी विभाग में नहीं है बदलाव की गुंजाइश
पहले मुकाबले में जमकर रन लुटाने के बाद भी गेंदबाज़ी आक्रमण में बदलाव की कोई सम्भावना नहीं दिख रही है. टीम का पेस अटैक किसी भी क्षण मैच का रूख बदल सकता है. एक ओर भले ही भुवनेश्वर को पिछले मैच में कोई विकेट न मिला हो, पर उनकी सधी हुई गेंदबाज़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोकती है. तो चाहर और चहल कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं.
रोहित को दिखाना होगा दम
इस मैच में रोहित से भी काफी उम्मीदें होगी जो, कि वह केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिला सके. पिछले मैच में वह सिर्फ आठ रन ही बना पाए थे. उनको लय में लौटना होगा, जिससे वह टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के साथ अपना व्यक्तिगत स्कोर भी बना सकें. और टीम वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा पहाड़ जैसा लक्ष्य रख सकें.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान ), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत/संजु सैमसन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल,शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर।
वेस्टइंडीज: लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडन वॉट, शेल्डन कॉट्रेल, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे.