रक्षाबंधन 2023 :-भाई बहन के अमर और अटूट प्रेम का पुनीत पर्व रक्षाबंधन :-
रक्षाबंधन वर्ष 2023 में कब है ?
किन शुभ योगों में बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बंधन करेगी ?
कितने बजे से शुभ मुहूर्त आरंभ हो रहा है ?
भद्रा काल कब तक रहेगी ?
रक्षाबंधन का पर्व शास्त्रीय मान्यताओं और निर्देशों पर आधारित है l इसमें तिथि पूर्णिमा हो और भद्रा से रहित हो उस समय में बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधकर उसे दीर्घायु तथा उसके सुख की कामना करती हैं l बड़ी बहनें या छोटी दोनों ही अपने भाई के शुभ की कामना करती हैं l माथे पर तिलक लगाकर कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए बहने भाई को मिठाई खिलाकर उसके मधुरिम जीवन की कल्पना करती हैं l इस विषय पर पंडित मार्कण्डेय दूबे बताते हैं कि रक्षाबंधन इस वर्ष कब और किन संयोगों में होगा l
रक्षाबंधन कब है ?
वर्ष 2023 में रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त 2023 बुधवार को भद्रा रहित पूर्णिमा में मनाया जाएगा l
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक ?
रक्षाबंधन का शुभ समय काशी की पंचांगों के अनुसार तथा धर्म सिंधु और निर्णय सिंधु के आधार पर रात्रि 8:57 के बाद से आरंभ हो रहा है l रक्षाबंधन रात्री 8:57 के बाद पूरी रात सूर्योदय से पहले तक किया जा सकेगा l यह शास्त्र सम्मत और शुभ है l
दूसरे दिन 31 अगस्त को सूर्योदय काल से पूर्णिमा साढ़े तीन मुहूर्त यानी 2 घंटे 48 मिनट से कम होने के कारण रक्षाबंधन हेतु शास्त्र सम्मत नहीं है इसलिए 31 अगस्त को रक्षा बंधन का शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है l
इस वर्ष रक्षाबंधन पर पांच बड़े शुभ योग प्राप्त हो रहे हैं l
1. बुधादित्य योग
2. सुनफा योग
3. अनफा योग
4. अतिगंड योग तथा
5. सुकर्मा योग
भद्रा काल कब से कब तक है ?
भद्रा काल में रक्षाबंधन का कार्य नहीं किया जाता है l भद्रा 30 अगस्त 2023 को दिन में 10:13 से आरंभ हो रही है तथा इसकी समाप्ति रात्रि 8:57 पर हो रही है l पूर्णिमा तिथि दिन में 10:31 पर आरंभ होगी उसके पहले से ही भद्र चल रही है l अतः भद्रा काल के समाप्ति के बाद ही शास्त्रीय निर्देशों के अनुसार बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगीं l
धन्यवाद ll
पंडित मार्कण्डेय दूबे ll
बोकारो स्टील सिटी ll