लखनऊ -राजस्व विभाग के दस्तावेज से फ़िल्टर होगी वक़्फ़ संपत्तियां

05 APR 2025
15  
0

लखनऊ- राजस्व विभाग के दस्तावेज से फ़िल्टर होगी वक़्फ़ संपत्तियां संसद में वक़्त संशोधन बिल पास होने के साथ जिले में वक़्फ़ संपत्तियों सर्वे तेज हो गया है राजस्व विभाग ने DM को निर्देश दिए है कि राजस्व विभाग अभिलेखों में दर्ज संपत्तियां का वक़्त बोर्ड की संपत्तियों से मिलान करवाया जाए

ऐसे में सम्पत्तियों की लिस्ट तैयार होने के बाद वक़्फ़ बोर्ड और राजस्व विभाग के दस्तावेज़ से उनका मिलान करवाया जाएगा

 पहले चरण में उन कॉमर्शियल इमारतों का मिलन होगा जो वक़्फ़ की ज़मीन पर बनी है 

हज़रतगंज की इमारतों की भी जाँच हो रही है हज़रतगंज की कई इमारतें के बारे में छानबीन हो रही है ये पता लगाया जा रहा है कि सम्पत्तियों की संपत्ति है या शत्रु संपत्ति

 इसके अलावा काकोरी और सरोजनीनगर क इलाक़े में भी कुछ बड़ी संपत्तियों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है


leave a comment